Friday, May 15, 2009

क्या है वोलैटिलिटी यानी फियर इंडेक्स?

वोलैटिलिटी इंडेक्स को फियर इंडेक्स के नाम से भी जाना जाता है। शुरुआत करने वाले निवेशकों को यह जानकारी होनी चाहिए कि यह इंडेक्स बाजार की उथल - पुथल
का हाल बताता है। यह इस बात की जानकारी देता है कि अमुक इंडेक्स आने वाले 30 दिनों में कितनी उठापटक दर्ज कर सकता है। मिसाल के तौर पर वीआईएक्स , नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ( एनएसई ) अगर 40 के स्तर पर है तो इससे यह संकेत मिलता है कि इक्विटी बाजार अगले एक महीने के दौरान 40 फीसदी तक उछाल या गिरावट दर्ज कर सकते हैं।

स्थिर बाजार में वीआईएक्स सामान्य तौर पर 10 से नीचे रहता है। अगर वीआईएक्स ऊंचे स्तर पर है तो इससे यह संकेत मिलता है कि निवेशकों में खौफ बढ़ गया है। बाजार में तेजी लौटने के पहले संकेत के तौर पर आप इस शानदार टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर वोलैटिलिटी 20 से नीचे चली जाएगी तो आपका निवेश काफी हद तक सुरक्षित हो जाएगा।

No comments: