Monday, May 11, 2009

एचएनआई कौन होते हैं?

जिन व्यक्तियों या परिवारों के पास 10,00000 डॉलर से ज़्यादा की निवेश लायक रकम होती है वे बड़े निवेशक कहलाते यानी एचएनाई कहलाते हैं। बड़े निवेशकों की निवेश योग्य दस लाख डॉलर की रकम में उस रियल एस्टेट प्रॉपर्टी को शामिल नहीं किया जाता, जिनमें वे रहते हैं। इसके अलावा, अन्य उपभोग की दूसरी वस्तुएं इसमें शामिल नहीं होती।

पिछले साल सितंबर में प्रकाशित मेरिल लिंच केप जेमिनी एशिया पैसिफिक रिपोर्ट फॉर 2008 के मुताबिक, 2007 के अंत में भारत में 1.23 लाख और समूचे एशिया प्रशांत क्षेत्र में 28 लाख बड़े निवेशक थे। 2007 के अंत में इन बड़े निवेशकों की कुल निवेश योग्य संपत्ति 9.5 लाख करोड़ डॉलर थी।

No comments: