Monday, April 6, 2009

बैंक डूबने पर भारत में कितना डिपॉजिट सेफ?

अगर कोई बैंक डूब जाए तो उसमें जमा आपके पैसे का क्या होगा? अगर रकम एक लाख से कम है, तब तो पूरी की पूरी हाथ लग जाएगी। लेकिन, इससे ज्यादा होने पर सिर्फ एक लाख से ही संतोष करना पड़ सकता है। भारत में डिपॉज़िट इन्शुअरन्स एंड क्रेडिट गारंटी कॉर्परेशन (डीआईसीजीसी) एक लाख रुपये तक के जमा (सेविंग, फिक्स्ड, करेंट आदि) को ब्याज सहित लौटाने की गारंटी देता है। यह कॉर्परेशन भारतीय रिजर्व बैंक की एक इकाई है।

फिलहाल जमा बीमा की सीमा एक लाख से बढ़ाकर 2 लाख करने की बात चल रही है। हालांकि, बैंकों की ओर से इसे और बढ़ाने की मांग की जा रही है। उनकी शिकायत है कि वैश्विक वित्तीय संकट की वजह से एनआरआई देश के बैंकों में जमा रकम निकाल रहे हैं। हालांकि, उन्हें भारत में ब्याज ज्यादा मिलता है, लेकिन आज के माहौल में लोगों में रिटर्न से ज्यादा सुरक्षा की चिंता है।

अमेरिका में फेडरल डिपॉजिट इन्शुअरन्स कॉर्परेशन, जमाकर्ताओं को 2 लाख 50 हजार डॉलर (करीब 1.2 करोड़ रुपये) लौटाने की गारंटी देता है। कई अन्य देशों में भी इस इन्शअरन्स की सीमा भारत के मुकाबले काफी ज्यादा है।

No comments: