Sunday, April 19, 2009

1,00,000 पॉइंट के पार जाएगा सेंसेक्स: एजेंसी

नई दिल्ली: शेयर बाजारों की खराब हालत के बीच यह सुनकर आपको थोड़ी हैरत हो सकती है, पर एक अमेरिकी रिचर्स ग्रुप को ऐसा संभव लगता है। इस रिसर्च ग्रुप ने कहा है कि अगले 15 साल के भीतर सेंसेक्स 1 लाख पॉइंट को पार कर जाएगा। इसका मतलब यह है कि सेंसेक्स हाल ही के अपने 10 हजार के लेवल का 10 गुना हो जाएगा।

इलियट वेव इंटरनैशनल नाम की इस एजेंसी का मानना है कि हाल ही में शेयर बाजारों में फिर से पैदा हुई तेजी अब बुल रन का संकेत है और यह अगले 15 साल तक जारी रहेगी। यह एजेंसी स्टॉक मूमवेंट्स के टेक्निकल चार्ट आदि का विश्लेषण करती है।

गौरतलब है कि 10 जनवरी 2008 को 21000 का का अपना सबसे ऊंचा लेवल तक कर चुका सेंसेक्स फिलहाल इसके आधे लेवल यानी 11000 के आसपास है। पर इस साल 9 मार्च के बाद से लेकर अब तक सेंसेक्स में करीब 30 परसेंट या 2500 पॉइंट्स की तेजी आ चुकी है।

1 comment:

दर्पण साह said...

"amen !!"

rpl main to maine bhi paise lagaye hain...

...186 rs ka tha tab ...

let's see !!