Thursday, December 4, 2008

ICICI प्रूडेंशियल एएमसी को मिली ऊंची रेटिंग

मुंबई : देश की प्रमुख म्युचूअल फंड कंपनियों में से एक आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी के 35 फिक्स्ड मैच्योरिटी प्लान (एफएमपी) को क्रिसिल ने क्रेडिट डिफॉल्ट की वजह से होने वाले नुकसान के खिलाफ मजबूत सुरक्षा देने वाली रेटिंग दी है।

कंपनी ने गुरुवार को एक रिलीज में बताया कि क्रिसिल की एएएएफ रेटिंग इस बात की ओर संकेत करती है कि आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल का एफएमपी पोर्टफोलियो क्रेडिट डिफॉल्ट से होने वाले नुकसान के खिलाफ मजबूत सुरक्षा देता है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक और सीईओ, निमेश शाह का कहना है कि क्रिसिल की एएएएफ रेटिंग निवेशकों के लिए एक बड़ा आश्वासन है। यह कंपनी के कर्ज की क्वॉलिटी और कारोबार में पारदर्शिता का सत्यापित करती है। कंपनी अपनी सभी स्कीमों के लिए जरूरी प्रमाणपत्रों को हासिल करने में कोई चूक नहीं करती।

No comments: