बीमा से आपको अप्रत्याशित स्थितियों में अपनी और परिवार की सुरक्षा करने में मदद मिलती है। बीमा बाजार में बहुत सी पॉलिसियां और योजनाएं मौजूद हैं। प्रत्येक के अपने लाभ हैं लेकिन इन सबकी जरूरत नहीं होती। पॉलिसी को चुनते समय उसके फायदे और नुकसान को देखना बहुत जरूरी है। बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस के सीईओ , स्वराज कृष्णन का कहना है , ' बीमा अनिश्चितताओं के खिलाफ वित्तीय सुरक्षा देने का एक बेहतर जरिया है। प्रत्येक व्यक्ति को व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा या स्वास्थ्य बीमा जैसी मूल बीमा सुरक्षा जरूर लेनी चाहिए। इनका प्रीमियम भी महंगा नहीं होता। इसके साथ ही वाहन और मकान जैसी संपत्तियां भी काफी महंगी होती हैं और इनके लिए भी बीमा की जरूरत होती है। ' बीमा योजनाओं को पांच भागों में बांटा जा सकता है। जो इस तरह हैं :
व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा
इसमें दुर्घटना में होने वाली मृत्यु और स्थायी अपंगता के लिए बीमा सुरक्षा मिलती है। यह सबसे सस्ती बीमा सुरक्षा है और इसका लाभ वे लोग भी उठा सकते हैं जिनकी आमदनी कम है या फिर जो स्वास्थ्य संबंधी कारणों की वजह से जीवन बीमा के योग्य नहीं हैं। ऑप्टिमा इंश्योरेंस ब्रोकर्स के सीईओ , राहुल अग्रवाल के मुताबिक , ' 40 वर्ष से कम की आयु वाले लोगों को किसी अन्य जोखिम के मुकाबले दुर्घटना की वजह से मृत्यु और अपंगता का खतरा अधिक होता है। युवा व्यक्ति के लिए अपंगता मृत्यु से अधिक दर्दनाक होती है। व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा इसके लिए सुरक्षा देने का एक कम खर्च वाला विकल्प है। '
टर्म इंश्योरेंस
व्यक्ति की उम्र 35 वर्ष से अधिक होने के साथ ही बीमारियों का जोखिम भी बढ़ता जाता है। इसके साथ ही जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों का खतरा भी रहता है। आज के दौर में 30 या 35 वर्ष की आयु वाले व्यक्ति की दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु की खबरें भी कोई अचंभा नहीं रह गईं। इसलिए दुर्घटना के अलावा अन्य कारणों से मृत्यु के जोखिम के लिए भी सुरक्षा लेना महत्वपूर्ण है। टर्म इंश्योरेंस जीवन बीमा का किफायती विकल्प है और इसके साथ आप अपने परिवार को वित्तीय रूप से सुरक्षित कर सकते हैं। प्रत्येक व्यक्ति के बीमा पोर्टफोलियो में इसका होना जरूरी है। मेटलाइफ इंडिया इंश्योरेंस के प्रबंध निदेशक , राजेश रेलन का कहना है , ' प्रत्येक व्यक्ति अपने आश्रितों के लिए एक बड़ा आर्थिक मूल्य रखता है। अगर व्यक्ति कोई कर्ज लेता है तो वो भी इस मूल्य में जुड़ जाता है। इसके लिए टर्म इंश्योरेंस सबसे सस्ती सुरक्षा है। '
गंभीर बीमारियों के लिए सुरक्षा
इस बीमा पॉलिसी के साथ गंभीर बीमारियों की स्थिति में खुद के लिए सुरक्षा ले सकते हैं। इसके तहत कैंसर , स्ट्रोक या किडनी खराब होने जैसी गंभीर बीमारियों के पता चलने पर एक गारंटीड नकद राशि अदा की जाती है। यह राशि तभी दी जाती है जब बीमाधारक बीमारी के पता चलने के 30 दिनों तक जीवित रहे। अग्रवाल का कहना है , ' हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी से अस्पताल के खर्चों की भरपाई होती है। गंभीर बीमारी की स्थिति में जब व्यक्ति अस्पताल में भर्ती नहीं होता तो भी उसे काफी खर्च करना पड़ता है। इन खर्चों में महंगी दवाएं , डायग्नोस्टिक टेस्ट और डॉक्टर की फीस शामिल होते हैं। गंभीर बीमारियों के लिए सुरक्षा देने वाली पॉलिसी में इन खर्चों के लिए एकमुश्त रकम दी जाती है। ' होम इंश्योरेंस आपका घर एक कीमती संपत्ति ही नहीं बल्कि आपके और परिवार के रहने के लिए एक सुरक्षित जगह भी होती है। इसलिए इसकी सुरक्षा आपकी एक बड़ी जिम्मेदारी है।
होम इंश्योरेंस
पॉलिसी को हाउसहोल्डर इंश्योरेंस भी कहा जाता है। रॉयल सुंदरम इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अजय बिमभेत के अनुसार , ' ये पॉलिसी न केवल मकान के ढांचे बल्कि इसमें रखी कीमती वस्तुओं के लिए भी भूकंप , आतंकवाद , बाढ़ और सेंधमारी जैसे खतरों के लिए सुरक्षा देती है। ' अग्रवाल का कहना है , ' हमने यह देखा है कि पिछले एक दशक में मौसम का व्यवहार काफी बदला है। इससे प्राकृतिक आपदाओं के खतरे भी बढ़ गए हैं। इसके साथ ही शहरों में बढ़ते अपराध के मद्देनजर भी यह पॉलिसी लेना अच्छा रहता है। '
पेंशन प्लान
रिटायरमेंट के बाद आपके पास आमदनी का एक नियमित जरिया नहीं होता और आप आय के लिए आप केवल अपने स्रोतों पर ही निर्भर होते हैं। रिटायरमेंट के बाद के जीवन के लिए आपको पहले से ही योजना बनाने की जरूरत होती है। एक अच्छा रिटायरमेंट प्लान आपको व्यवस्थित तरीके से धन जमा करने में मदद देता है जिसका उपयोग आप जीवन के सुनहरे दौर में कर सकते हैं। रेलन के मुताबिक , ' आप एकमुश्त प्रीमियम वाला या वार्षिक प्रीमियम के भुगतान वाला विकल्प चुन सकते हैं। इसके अलावा ऐसी यूनिट लिंक्ड एंडॉमेंट पॉलिसी भी ली जा सकती है जिसमें नियमित अंतराल पर धनराशि मिलती हो। ' अगर आपके पास इन सभी बीमा को लेने की क्षमता नहीं है तो भी आप टर्म इंश्योरेंस जैसी मूल पॉलिसी लेकर सुरक्षित हो सकते हैं।
No comments:
Post a Comment