Wednesday, November 12, 2008

भारतीय ग्राहकों के कॉन्फिडेंस का जवाब नहीं!

दुबई : मौजूदा आर्थिक मंदी को लेकर भारतीयों को लगता है कि यह जल्द ही दूर हो जाएगी। इस मामले में भारतीयों का नजरिया सबसे आशावादी देशों की लिस्ट में नंबर दो पर है। पहले नंबर पर नार्वे है। ग्लोबल लेवल पर हुए ' कंज्यूमर कॉंफिडेंस सर्वे ' के नतीजों से यह बात सामने आई है। सर्वे के मुताबिक, हर दो में से एक भारतीय का मानना है कि मंदी एक साल तक ही चलेगी और इसके बाद स्थितियां सुधरेंगीं। 45 परसेंट वियतनामी और एक तिहाई रशियन और चीनी लोगों की भी यही राय है। सर्वे में भारतीयों को सेकेंड मोस्ट कॉन्फिडेंट कंज्यूमर्स बताया गया है। सर्वे के अनुसार, भारत में एंलॉयमेंट रेट बढे़गे और इसकी एक वजह होगी यहां की वर्कफोर्स का आशावादी होना। सर्वे करवाने वाली कंपनी नीलसन के नॉर्थ अफ्रीका, मिडिल ईस्ट एंड पाकिस्तान के रीजनल मैनेजिंग डाइरेक्टर पीयूष माथुर का कहना है कि UAE को पांचवे नंबर पर आंका गया है। UAE में कंज्यूमर्स का मानना है कि मीडियम और लॉन्ग टर्म संभावनाएं समाप्त नहीं हुई हैं। कॉन्फिडेंट कंज्यूमर्स इंडेक्स में कई देशों ने पहले के मुकाबले गोते खाए। अमेरिका, इंग्लैंड, जापान, सिंगापुर और मलेशिया में डबल डिजिट फॉल देखा गया।

No comments: