अखिल मल्होत्रा एक अखबार में काम करते हैं। उनकी सालाना आमदनी 7 लाख 50 हजार रुपये है। हाउसिंग प्रॉपर्टी से उन्हें 50 हजार सालाना आमदनी होती है। वह साल में 40 हजार रुपये पीपीएफ अकाउंट में जमा कराते हैं और 20 हजार रुपये उनका पीएफ कट जाता है। उन्होंने होम लोन भी ले रखा है, जिसके रीपेमेंट में वह साल में 60 हजार रुपये अदा करते हैं। इसमें से 40 हजार रुपये ब्याज के जाते हैं और 20 हजार रुपये प्रिंसिपल रीपेमेंट के। अपने सेविंग बैंक अकाउंट से वह 5000 रुपये सालाना ब्याज के रूप में कमाते हैं। जीवन बीमा पॉलिसी का प्रीमियम देने में उनके 10 हजार रुपये खर्च हो जाते हैं। इसके अलावा बच्चों की फीस के रूप में साल में वह 12 हजार रुपये अदा करते हैं। मेडिक्लेम पॉलिसी के लिए भी वह साल में 15 हजार रुपये जमा कराते हैं। उन्हें कितना टैक्स देना होगा, यह जानने के लिए हम नीचे दिए गए स्टेप की मदद लेंगे : सालाना सैलरी- 7,50,000 रुपये हाउस प्रॉपर्टी से सालाना आमदनी- 50,000 रुपये अन्य स्त्रोतों से आमदनी (बैंक अकाउंट से ब्याज)- 5,000 रुपये -------------------------------------------------- ग्रॉस टोटल इनकम- 8,55,000 रुपये -------------------------------------------------- 24 (बी) के तहत डिडक्शन हाउसिंग लोन पर ब्याज- 40,000 रुपये 80 सी, 80 सीसीसी के तहत डिडक्शन (अधिकतम एक लाख) पीएफ में जमा रकम- 20,000 रुपये पीपीएफ में जमा रकम- 40,000 रुपये जीवन बीमा पॉलिसी का प्रीमियम- 12,000 रुपये हाउसिंग लोन प्रिंसिपल रीपेमेंट- 20,000 रुपये बच्चों की ट्यूशन फीस- 10,000 रुपये ---------------------------- कुल- 1,02,000 रुपये ---------------------------- 80 सी में डिडक्शन मिलेगा- 1,00,000 रुपये 80 डी में डिडक्शन मेडिक्लेम पॉलिसी- 15,000 रुपये नेट टैक्सेबल इनकम : नेट टैक्सेबल इनकम निकालने के लिए 24 बी के तहत डिडक्शन यानी 40 हजार रुपये, 80 सी के डिडक्शन यानी एक लाख रुपये और 80 डी के डिडक्शन 15 हजार रुपये को जोड़कर ग्रॉस टोटल इनकम यानी 8,55,000 रुपये से घटा देंगे। यानी नेट टैक्सेबल इनकम 7 लाख रुपये होगी। अब स्लैब के आधार पर इस रकम पर टैक्स निकालेंगे। 1,50,000 रुपये तकः- कोई टैक्स नहीं 1,50,001 से 3,00,000 रुपये तक 10% 15,000 रुपये 3,00,001 से 5,00,000 रुपये तक 20% 40,000 रुपये 5,00,001 से 7,00,000 रुपये तक 30% 60,000 रुपये -------------------- कुल इनकम टैक्स- 1,15,000 रुपये एजुकेशन सेस टैक्स का 3% 3,450 रुपये अखिल मल्होत्रा द्वारा दिया जाने वाला कुल इनकम टैक्स- 1,18,450 रुपये
No comments:
Post a Comment