Monday, September 15, 2008

TIPS FOR SUCCESSFUL LIFE



शूरू कीजिए सिस्टेमैटिक इनवेस्टमेंट

अगर अपने पैसे की प्लानिंग हम कम उम्र से ही शुरू कर देंगे, तो आगे चलकर हमें ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। तो पेश हैं, पर्सनल फाइनेंस के 5 टिप्स...

बजट बनाएं

अक्सर हम इस सोच में पड़े रहते हैं कि हमारा पैसा कहां खर्च हो रहा है। महीने का बजट लिखने से हमें यह पता चल सकता है कि हम पैसा कहां खर्च कर रहे हैं और इस पर काबू पाने के लिए क्या किया जा सकता है। बजट में मनोरंजन और खरीदारी के खर्च के साथ ही बचत को शामिल करना न भूले

क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल

क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल आपात भुगतान या जीवन बीमा का प्रीमियम भरने के लिए करना चाहिए। अगर इसके इस्तेमाल में सावधानी नहीं बरती जाएगी तो कर्ज का फंदा कसता जाएगा।क्रेडिट कार्ड की ब्याज दरें काफी अधिक होती हैं। क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल के समय यह नियम याद रखना चाहिए, 'अगर हमारे पास नकदी नहीं है तो हम खरीदारी नहीं कर सकते।'

निवेश की जल्द शुरुआत

नौकरी के शुरुआती वर्षों में अक्सर जिम्मेदारियां कम होती हैं और धन और समय अधिक रहता है। तब एसआईपी में निवेश किया जाता है। इसकी शुरुआत आप 500 रुपए महीने से भी कर सकते हैं।

लक्ष्य तय करें

किसी भी निवेश योजना को तीन हिस्सों में बांटा जाना चाहिए। जैसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट खरीदना छोटा निवेश है। उच्च शिक्षा की योजना बनाना उससे बड़ा और मकान खरीदने की योजना बनाना लंबे समय के लिए किया जाने वाला निवेश है।यह तय करने के बाद देखें कि इसे पूरा करने के लिए कितनी राशि की जरूरत होगी। इसके बाद अपनी जोखिम उठाने की क्षमता के अनुसार, निवेश करें। अधिक जोखिम उठाने वाले लोग इक्विटी में धन लगा सकते हैं। अगर आप जोखिम नहीं चाहते तो सावधि जमा या डेट में निवेश आपके लिए बेहतर रहेगा।

लोन चुकाने में देर न करें

उन लोन्स को पहले चुकाएं जिसकी ब्याज दर अधिक है। क्रेडिट कार्ड पर लिया गया लोन इनमें सबसे पहले आता है। लोन तभी लें जब इसकी बहुत जरूरत हो। वरना यह आपको वित्तीय और मानसिक दबाव देगा।

No comments: