Wednesday, June 3, 2009

क्या होता है डेली मूविंग एवरेज?

बाजार में तेजी लौट आई या नहीं , इसके निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले आप एक और पैमाने पर गौर कर सकते हैं और वह है डेली मूविंग एवरेज (डीएमए)। तेजी के बाजार में इंडेक्स अपनी 200 सिम्पल मूविंग एवरेज से ऊपर होगा और स्टॉक की वैल्यू (कम से कम निफ्टी के प्रमुख शेयर) 200 डीएमए से ऊपर होगी।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज में हेड ऑफ रिसर्च एलेक्स मैथ्यू ने कहा , ' जब तक सेंसेक्स / निफ्टी / शेयर उसकी 50 , 100 , 200 डीएमए से नीचे होते हैं तो बाजार को मंदडि़यों के कब्जे में बताया जाता है। अगर बाजार में सुस्ती की वजह से इंडेक्स 50 डीएमए से नीचे चला जाएगा तो वह वापसी करना शुरू करेगा जिसके चलते निफ्टी / सेंसेक्स / स्टॉक को उसकी 50 , 100 या 200 डीएमए तक ले जाएगा। '

इस स्थिति को तफ्सील से समझाने के लिए मैथ्यू ने एक उदाहरण दिया जिसमें हाजिर निफ्टी 2934 , निफ्टी 50 डीएमए 2864 , 100 डीएमए 3100 और 200 डीएमए 3822 पर है। उन्होंने कहा , ' मंदी के बाजार में क्योंकि निफ्टी अपने 50 डीएमए से ऊपर है इसलिए वह 3100 की 100 डीएमए या कई बार 3822 की 200 डीएमए को टेस्ट कर सकता है। सेंसेक्स में इस तरह के उछाल को मंदी के बाजार की रैलियां कहा जाता है। ' उनके मुताबिक ज्यादा कारोबार और कम इम्पैक्ट कॉस्ट बाजार में तेजी लौटने की मुख्य विशेषताएं हैं।

No comments: